ब्रेकिंग न्यूज़ पगिया रोड पर ट्रैक्टर व मोटर सायकिल टक्कर एक की मौत एक घायल
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
ब्रेकिंग न्यूज़ पगिया रोड पर ट्रैक्टर व मोटर सायकिल टक्कर एक की मौत एक घायल
पगिया रोड पर शाम 7 बजे जोरदार टक्कर हो जाने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मृत हो गई वही बाइक पर पीछे बैठा बालक गंभीर रूप में से घायल हो गया धक्का लगने के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया लोगों ने इसकी सूचना कर्मा थाना को दिया कर्मा पुलिस मौके पर पहुंच कर एंबुलेस द्वारा मृतक व घायल लड़के को लेकर जिला अस्पताल लोड़ी भेज दिया।मृतक का नाम सुरेश पुत्र रामनारायण निवासी ग्राम गोरारी थाना राबर्ट्सगंज यह अपने ससुराल पड़रवा कर्मा जा रहे थे।घायल शिबू पुत्र सुरेश उम्र 10वर्ष