महेवागंज कस्बे की दुबग्गा बाजार रोड पर फर्जी तरह से क्लीनिक चला रहे झोलाछाप सद्दाम, और निजामुद्दीन पर आखिर स्वास्थ्य विभाग कब करेगा अपनी कार्यवाई, सूत्रों के मुताबिक आये दिन इन झोलाछापों के यहाँ गलत इलाज से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ जाती है। इसको लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल भी शिकायत की गई है जो अभी लंबित है जिसका निस्तारण भी अभी नहीं हुआ है। दुबग्गा रोड पर अस्पताल की तरह अपनी क्लीनिक जमाये बैठे इन झोलाछापों के पास कोई डिग्री भी नहीं है। जिसमें एक झोलाछाप सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बनवारीपुर का मौजूदा प्रधान भी है। इसके बावजूद भी वह लोगों की जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। कस्बे के कुछ लोगों ने नाम न छापने की सर्त पर बताया कि झोलाछाप सद्दाम के यहाँ साल भर कई लोगों को गलत इलाज से अपनी जान गंवानी पड़ चुकी है देखना यह है कि सीएमओ साहब इन कब नकेल कस्ते हैं, या फिर ऐसे ही इन झोलाछापों का अवैध कारोबार चलता रहेगा।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...