, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
*जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर के अंतर्गत ग्राम सभा झाला कला से बड़ी खबर ।*
जनपद बहराइच के ग्राम सभा झाला कला में आज मंगलवार दो अगस्त को नाग पंचमी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें नाग नागिन को दूध चना चढ़ाया जाता है और घर में भी चढ़ाया जाता है मंदिरों में भी नाग नागिन के नाम से दूध चना चढ़ाया जाता है सभी लोग अपने अपने गांव के मंदिरों में दूध चना चढ़ाते हैं लेकिन सबसे दुख की बात यह है कि ग्रामसभा झाला कला की बात करें तो गांव के पूरब में माॅ गावट की मंदिर स्थित है जहां पर पूरे ग्रामवासी त्यौहार और मन्नातो की आस्था लेकर जाते हैं लेकिन बात करें माॅ गावट की तो वहां आने जाने का कोई रास्ता नहीं है लोग खेतों में होकर जाते हैं लोगों की बातों को सहन करते हुए लोग मंदिर में जाते हैं इसीलिए माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी से व शासन व प्रशासन से विनम्र निवेदन है कि मौके की उचित जांच करवा कर मंदिर आने जाने का रास्ता सुनिश्चित करवाने की कृपा करें आप की अति महान कृपा होगी।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*