*अश्लील हरकत पर स्कूल के शिक्षक का सोशल मीडिया पर खबर चलने पर बीएससी ने शिक्षक को किया निलंबित बैठाई जांच*

*अश्लील हरकत पर स्कूल के शिक्षक का सोशल मीडिया पर खबर चलने पर बीएससी ने शिक्षक को किया निलंबित बैठाई जांच*

स्थान गोंडा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर जहां सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है सरकारी स्कूल में प्रचार प्रसार कर आती है स्कूल एक मंदिर है बच्चों को गुरु शिक्षा देते हैं स्कूल के हेड मास्टर के ऊपर अश्लील हरकत का लगा आरोप ताजा मामला रुपएडीह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेलियानी पाठक गांव जूनियर हाई स्कूल सरकारी विद्यालय के हेड मास्टर 23 जुलाई को स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियां अपने घर पर जाकर बताएं कि हेड मास्टर अश्लील हरकत करते हैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और गांव के दो बच्चों के अभिभावक स्कूल में पहुंचकर किया था हंगामा इटियाथोक थाने में दी थी तहरीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हैं बताया कि मामला संज्ञान में आया था संबंधित शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया था जांच अधिकारी नामित कर दिया गया जांच अधिकारी द्वारा जो भी रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाए मामले की जांच करेंगे जिस स्कूल में बाउंड्री वाल व शौचालय नहीं है कायाकल्प के तहत पंचायत राज विभाग को स्कूल की लिस्ट उपलब्ध करा दी गई है इस संबंध में हर सप्ताह सीडीओ के यहां बैठक होती है बात बताई जाती है आपको बताते चलें कि ग्राम तेलियानी पाठक जूनियर हाई स्कूल के हेड मास्टर के, के, शुक्ला के ऊपर स्कूल में पढ़ने वाली दो बच्चों अपने घर पर जाकर घटना के बारे में बताया था जिसको लेकर बच्चों के अभिभावक ने लगाया था आरोप बच्चियां से करते थे अश्लील हरकत मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और गांव के लिए स्कूल पहुंचकर किया था हंगामा थाने में दी थी तहरीर उनके ऊपर दबाव पड़ने पर अभिभावक ने अपना प्रार्थना पत्र लिया उठाएं नोटरी बयान हलफी दिया कि हम कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं किसी के बहकावे में आकर आरोप लगाया था यह बात कही गई थी किसी ने वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल दिया था जो खबर चल रही थी जब मीडिया की टीम स्कूल पहुंची तो देखा स्कूल का हाल कि स्कूल में बाउंड्री वॉल नहीं है शौचालय तो बना है ताला लगा है ठीक नहीं है टैंक टूटा हुआ प्रधान ने कायाकल्प के तहत नहीं कराया कोई कार्य

विजुअल

*बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह की बाइट*

*राम नरायन जायसवाल जिला संवाददाता गोंडा*

Related posts

Leave a Comment