, *ब्रेकिंग न्यूज गोला*
*सावन मेले में गोला छोटीकाशी में प्रभारी निरीक्षक के द्वारा बताया गया कि कांवड़ यात्रियों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है*
*गोला छोटी काशी में श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए गोला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने ई-रिक्शा संचालन रविवार 3 बजे से सोमवार सांय 5 बजे तक प्रतिबंधित रहने का फैसला किया है, श्रावन मेला को दृष्टिगत को रखते हुए फैसला किया गया है की किसी चौराहे पर किसी नुक्कड़ पर या मार्केट के अंदर ई रिक्शा चालक या कोई वाहन जाम लगाए हुए मिलता है तो उसके विरुद्ध जो आवश्यक कार्यवाही है उसे किया जाएगा।।।*
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*