*ब्रेकिंग न्यूज बहराइच* 

, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

 

*जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर के अंतर्गत ग्राम सभा मोंघरिया से बड़ी खबर।*

 

विकासखंड शिवपुर के अंतर्गत ग्राम सभा मोंघरिया चौराहे पर झोलाछाप डॉक्टर चला रहे अवैध नर्सिंग होम जोकि आए दिन लोगों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़ ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे मीडिया कर्मी तो मौके पर डॉक्टर अपना नर्सिंग होम छोड़कर हुए फरार जब मीडिया कर्मी नर्सिंग होम के अंदर गए तो देखा गया की ग्लूकोज की बोतलें इंजेक्शन आईवी सेट काफी मात्रा में ब्लड लगा हुआ गांजा था जिससे और काफी इसपाएर दवाई भी मिली जिससे आए दिन बीमारी फैलने का काफी खतरा है और कंपाउंडर से पूछताछ करने पर पता चला कि यह नर्सिंग होम बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से चल रहा है जिसका कोई लाइसेंस नहीं इतना ही नहीं डॉक्टर लाइक ने अपने मोबाइल नंबर पर एम एल सिद्दीकी बी ए एम एस लिखा हुआ है और पैड पर भी अवैध तरीके से यही फर्जी डिग्री छपवा या है जिसमें डिग्री दिखाई जा रही है जो डिग्री उसके पास नहीं है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि डॉक्टर लाइक पंचायत मित्र भी हैं जो सरकार के कार्य योजना में भी कार्य कर रहा है जो सरकार का कार्य ना करते हुए अपना नर्सिंग होम चला रहा है ऐसे पंचायत मित्र रखने से क्या फायदा और बताते चलें कि नर्सिंग होम के अलावा कई मेडिकल मोंघरिया में अवैध तरीके से चल रहे हैं जोकि उन मेडिकल में कोरेक्स अल्फ़रा टेबलेट और कई नशीली चीजें भी बिक्री की जाती है जो कि अब देखना यह है कि माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के इतने सख्त निर्देश के बाद झोलाछाप डॉक्टर चला रहे नर्सिंग होम जिनको जरा से भी खौफ नहीं है शासन व प्रशासन का जनपद बहराइच के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से ऐसे अवैध डॉक्टर चौराहों पर फर्जी तरीके से फल फूल रहे हैं जो कि देखना या होगा कि इन अवैध नर्सिंग होमओ को लेकर शासन और प्रशासन क्या एक्शन लेती है

 

*जनपद बहराइच से संवाददाता अबू सुफियान की रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment