*हरदोई/टोडरपुर तहसील शाहाबाद जलालपुर में तैनात सचिव देशराज ने 2000 रुपये लेकर भी नहीं बनाया अभी तक मर्त प्रमाण पत्र*
चाचा का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रार्थी मोहन सिंह 7 माह से इधर उधर भटकने पर मजबूर लेकिन सचिव देशराज गौड़ नहीं बना रहा मृत्यु प्रमाण पत्र
हरदोई ब्लॉक टोडरपुर के अंतरगत ग्राम पंचायत जलालपुर मजरा बड़ाताल प्रार्थी मोहन सिंह के सगे चाचा श्रीपाल s/o टीकम की घर पर मृत्यु होने पर बच्चो के नाम बशीहत कराने को मोहन सिंह को मृत्यु प्रमाण पत्र की अवश्यकता है उनके लडको की बसीहत रुकी पड़ी होने के कारण भटक रहा दर दर
सचिव देशराज गौड़ 2000 रुपए लेकर भी 7 माह होने पर अभी तक नहीं बनाया मृत्यु प्रमाण पत्र,मोहन सिंह लडको के नाम बाशीहत कराने के लिए जरूरी मर्त प्रमाण पत्र ,2000 रुपये लेकर भी बना के नही दिया अभी तक मर्त प्रमाण पत्र जिससे प्रार्थी दर दर भटकने पर मजबूर ऐसे कबतक चलती रहेगी
भ्रस्ट अधिकारियों की मनमानी कब होगी सचिव देशराज गौड़ पर कोई ठोस कार्यवाही ,कबतक मिलेगा गरीब मोहन को मर्त प्रमाण पत्र या ऐसे ही योगी सरकार में भटकता रहेगा एक गरीब