*जनपद बहराइच के थाना रिसिया के अंतर्गत ग्राम सभा सिंगापुरवा बंगला चक से बड़ी खबर।*
जनपद बहराइच के सिंघा पुरवा में रिसिया पावर हाउस की लापरवाही से गई एक घोड़े की जान जो कि बताते चलें कि आए दिन रिसिया पावर हाउस की लापरवाही से किसी ना किसी की जान जा रही है अभी थोड़े दिन पहले मुस्तफा हॉस्पिटल के जस्ट बगल में भी हुआ था रिसिया पावर हाउस के लापरवाही से हादसा जो कि अब देखना यह होगा कि शासन व प्रशासन रिसिया पावर हाउस के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।
*संवाददाता अबू सुफियान की रिपोर्ट*