, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

 

*सूत्रों के मुताबिक मिली खबर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगी मटेरा 284 विधानसभा की बूथ नंबर 127 एंड 128 की जनता अगर या रोड ना बनी तो*

 

मटेरा विधानसभा के ग्राम सभा बरखेड़ा में मटेरा बाजार के रोड पर बदहाल व्यवस्था पिछले 15 सालों से कोई भी विधायक कोई भी जनप्रतिनिधि इसका सुधार नहीं किया है इतनी जर्जर रोड है कि बारिश के महीने में इसमें आदमी ना तो पैदल चल सकता है ना ही मोटरसाइकिल से ना ही रिक्शे से हल्की सी बारिश में भी यह रोड दलदल बन जाती है जब कि यहां के लोगों का कहना है की जब से स्वतंत्रता आई है इस इलाके से सिर्फ और सिर्फ बीजेपी को वोट मिलता है पिछले 10 साल से केंद्र और राज्य की सरकारें बनी है लेकिन आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि ने इसका ध्यान नहीं दिया है।

 

*संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment