Sunny Verma Haridwar
News 8791204683
हरिद्वार हर की पौड़ी से जल उठा कर के भोले लोग देश विदेश से आए हुए भोले मां गंगाजल उठाकर के अपने-अपने स्थानों पर निकल चुके हैं बोलो का कहना यह है हरिद्वार से जल उठा कर के अपने-अपने स्थानों पर शिवलिंग और पिंडी पर जल चढ़ा कर शंकर जी पिछड़ा के पसंद किया जाएगा इस सावन का महीना बड़ा पावन पूर्ण होता है इसमें देखा जाए सावन के मेले में लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु भोले लोग भक्तजन हर की पौड़ी से महा गंगा में डुबकी लगाकर आरती सुनके जल उठा कर के कावड़ को सजा करके अपने-अपने स्थानों की साइड प्रवेश कर चुके हैं भूलोका लेकिन यह कहना है हम हरिद्वार से जल उठा कर के अपने स्थानों पर अपने अपने मंत्रियों पर भोले बाबा की पिंडी पर जल चढ़ा के भोले बाबा को प्रसन्न करेंगे सावन का महीना बड़ा पावन पूर्ण होता है