हरदोई /मझिला
थाना मझिला नेवादा से बड़ी खबर जो की एक ब्यक्ति ने गांव की कुछ दूरी पर जामुन के पेड़ से फाशी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली मझिला थाना क्षेत्र के नेवादा गाव निवासी संजय गुप्ता पुत्र लालाराम गुप्ता ने अज्ञात कारणों के चलते गाव के बाहर जामुन के पेड़ से लटक कर आत्महत्या करली आत्महत्या करने बाले संजय गुप्ता की पत्नी दो पुत्र व माँ सभी पूरे परिबार का रो रो के बुरा हाल खबर लिखे जाने तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका