कट्रीवाईड प्बलिक स्कूल कांडा के दो छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में क्षेत्र में खुशी की लहर
कांडा। संवाददाता
कंट्रीवाईड प्बलिक स्कूल कांडा के दो छात्राओं जाहन्वी मेहता सौम्या वर्मा ने जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास की विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश उपाध्याय, भुवन चंद्र चंदोला,खष्टी नगरकोटी,सोनी धपोला, ज्योति नगरकोटी, रमेश कुमार,मनोज रौतेला,विपिन जोशी सहित क्षेत्र के सभी लोगों ने खुशी जाहिर की है।
*बाईट-सोम्या वर्मा, जान्हवी मेहता, प्रधानाचार्य कमलेश उपाध्याय*