*बहराइच विकासखंड चित्तौरा के सहायक विकास अधिकारी करते हैँ अपनी मनमानी..* 

*बहराइच विकासखंड चित्तौरा के सहायक विकास अधिकारी करते हैँ अपनी मनमानी..*

 

बहराइच /चित्तौरा -कुर्सी के नशे मे बौखलाये चित्तौरा सहायक विकास अधिकारी

सफाई कर्मियों से गाली देकर बात करते हैँ तथा

चित्तौरा सहायक विकास अधिकारी के द्वारा सफाई कर्मचारियों का किया जा रहा है शोषण लगभग एक दर्जन सफाई कर्मचारियों ने विरोध करते हुए कहा समय से ज्यादा कार्य करवाते हैं सहायक विकास अधिकारी और हम लोगों से सरकारी ऑफिस में भी कार्य करवाते हैँ वहीं पर न्याय पंचायत बरहिया मे ड्यूटी कर रहे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग संचारी रोग मे ड्यूटी करते हैँ और ब्लीचिंग पाउडर, फावड़ा, ठेलिया हम लोगों को नहीं मिलता है सफाई कर्मचारियों ने विरोध करते हुए कहा कि छुट्टियों के दिन भी करवाते हैं हम लोगों से कार्य

कर्मचारियों ने कहा कि जो साहब के नजदीकी है उनकी कहीं नहीं लगाई जाती है ड्यूटी जिसमे तीन सफाई कर्मचारी हैँ दिनेश गोस्वामी, संजय कुमार, अनिल कुमार, जो कि करते हैँ जी हुजूरी इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कुछ लोग ब्लॉक पर जमकर लेते हैं तनख्वाह और कुछ सफाई कर्मचारियों को करते हैं परेशान

सफाई कर्मचारियों मे भारी आक्रोश है कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि 1 दिन में 5 ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया जाता है और 40 से 45 लोगों को आप्सेंट कर दिया जाता है जिसमें ग्राम प्रधान के द्वारा यह भी लिखित दिया गया है कि कर्मचारी गांव में मौजूद थे यह फर्जी है

सफाई कर्मचारियों ने कहा कि अगर ऐसे हम लोगों का शोषण होता रहेगा तो हम लोग डीएम साहब का दरवाजा खटखटाएंगे

सफाई कर्मचारी लोग जब अपनी आवाज उठाने की कोशिश करते हैं तो सहायक विकास अधिकारी श्री महेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा धमकी दी जाती है कि वेतन रोक लेंगे और सस्पेंड कर देंगे और जो कर्मचारी 1 दिन का अवकाश लेता है उनका भी 1 दिन का वेतन रोक देते हैं आखिर कब तक चलेगी साहब की मनमानी सफाई कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि हमें सिर्फ न्याय चाहिए

Related posts

Leave a Comment