*देसी दारू दुकान के सेल्समैन में चौकी इंचार्ज पर मारपीट करने घूस मांगने का लगाया आरोप*

*देसी दारू दुकान के सेल्समैन में चौकी इंचार्ज पर मारपीट करने घूस मांगने का लगाया आरोप*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ

 

खबर गोंडा जनपद से जहां पर गोंडा के एसपी आकाश तोमर के निर्देश में हर क्षेत्र में शाम को 6:00 बजे से रूटीन चेकिंग के लिए निर्देश आदेश जारी किए जाते हैं जिसको लेकर हर थाना व चौकी इंचार्ज अपने हल्का क्षेत्र में भ्रमण करते हैं गाड़ियों की चेकिंग लगाते हैं बहराइच रोड मल्लापुर बाजार देसी शराब की दुकान के सेल्समैन ने चौकी इंचार्ज पुलिस पर घूस मांगने मारपीट करने का लगाया आरोप अधिकारियों को दिया प्रार्थना पत्र ताजा मामला खरगूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरा बाजार पुलिस चौकी बहराइच रोड पर स्थित है जहां पर मल्लापुर बाजार बराराय गांव के रोड के किनारे देसी शराब व अंग्रेजी शराब की दुकान खुली है अक्सर शाम को दारु पीने वाले की लगती है भीड़ दारू पीके करते हैं बवाल गांव की महिलाएं शाम को आने जाने में होती है काफी दिक्कत बगल में गांव के जाने का रास्ता जिसको लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने चौकी इंचार्ज से की थी शिकायत चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ रूटीन चेकिंग के लिए निकलते हैं मल्लापुर बाजार दो थाने के बीच में पड़ता है देसी शराब की दुकान पर भीड़ लगी थी पुलिस ने खदेड़ा वहीं दारू दुकान के सेल्समैन ने दरोगा पर मारपीट घूस मांगने का लगाया आरोप अधिकारियों को दिया प्रार्थना पत्र जांच करने आबकारी विभाग की जांच करने टीम आई थी यह मामला राजनीति से प्रेरित है चौकी इंचार्ज को हटाने का दबाव बनाया जा रहा है सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र के हल्का दरोगा चौकी इंचार्ज रूटीन चेकिंग के लिए शाम को आते हैं रात में गांव की तरफ राउंड लेते हैं वही बढ़ा रहा है गांव के रोड किनारे दारु देसी ठेके की दुकान है अक्सर लोग दारू खरीदते हैं वही पीते हैं झगड़ा बवाल करते हैं महिलाओं को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है बगल से गांव के लिए सड़क है जिसको लेकर चौकी इंचार्ज से की गई थी शिकायत चौकी इंचार्ज ने दारु पीने वालों को डांटा था कि दारू लेकर घर जाकर पियो चौकी इंचार्ज पर रुपया मांगने आरोप यह गलत है

मीडिया से बात करते हुए संत बाबा ओमकार नाथ शुक्ला जी महाराज ने बताया कि दरोगा अगर मल्लापुर बाजार में आते हैं तो की बात है उनका सम्मान है दरोगा जी का कोई कार्यशैली गड़बड़ नहीं है चोर के लिए दिक्कत है गुंडों के लिए दिक्कत है जब दारु शराब पी के रोड पर नाच रहे हैं नौटंकी कर रहे हैं बाजार में उनके लिए दिक्कत होगी आम लोगों के लिए अच्छी बात है प्रशासन आए जाए प्रशासन का आना जाना लगा रहेगा तो हम लोग सुरक्षित रहेंगे आरोप निराधार है वह दुकानदार से कोई रिश्वत नहीं लेते हैं अगर दुकान पर चाय पीते हैं तो उसका पैसा भी दे देते हैं एक दम निराधार

दारू खरीदने गए युवक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ओवर रेट में दारू बेची जाती है जिसकी शिकायत दीवान से की गई थी जो रेट से दस रुपए ज्यादा लेकर दारु देते हैं

विजुअल

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद यादव की बाइट

दारू खरीदने वाले युवक की बाइट

मल्लापुर बाजार के संभ्रांत महंत पुजारी की बाइट

दारु की दुकान के सेल्समैन की बाइट

Related posts

Leave a Comment