पूरे हिंदू सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी व उनके पति विजय मौर्य पर महिलाओं द्वारा लगाया गया आरोप 6 महीना हो गए हैं नहीं मिला राशन

 

 

 

 

विजय मौर्या डकार जाते हैं बच्चों का राशन और महिलाओं को देते है गाली महिलाओं ने लगाया आरोप

 

 

विजय मौर्या से पत्रकार ने फोन पर बयान लेना चाहता जिस पर विजय ने बताया घर आओ फिर बात करते हैं और चाय नाश्ता करते हैं पत्रकार ने कहा हम रिश्वत नहीं लेना चाहते हम घर नहीं आएंगे

 

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश बहराइच जिले के तहसील ब्लाक महसी के ग्राम पंचायत पूरे हिंदू सिंह ,हिंदू पुरवा के मजरा बरकटन पुरवा का है जहां मीडिया को देखते महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया और आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी व उनके पति विजय मौर्या पर गंभीर आरोप लगाया उन्होंने बताया 6 महीना हो गए हैं विजय मौर्या द्वारा बाल पोषाहार का राशन नहीं बांटा गया है उन्होंने बताया सारे ग्राम सभा में राशन बांटा जाता है लेकिन यहां विजय मौर्या द्वारा राशन नहीं बांटा जाता है कुछ महिलाओं ने ऐसा भी बताया कि वह अपने घर बुलाते हैं और घर पर साल पर 6 महीने पर राशन बांटते हैं और उनके घर पर जाने पर भद्दी भद्दी गालियां भी देते हैं महिलाओं ने सीधा आरोप विजय मौर्या पर लगाया जहां बहराइच के जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र बच्चों के भविष्य की कामना करते हैं और कुपोषित बच्चों का विशेष ख्याल रखते हैं लगातार बच्चों के लिए हर वक्त चिंतन में रहते हैं किस किस तरह बच्चों की ताकत बढ़े और उनके भविष्य की कामना करते हैं वही डॉक्टर दिनेश चंद्र के नियमों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं विजय मौर्य हिंदू पुरवा इस पर पत्रकार द्वारा मोबाइल फोन से विजय मौर्या से बयान लेना चाहा जिस पर विजय मौर्य ने पत्रकार को अपने घर बुलाया और बताया तो फिर घर पर आओ बात करते हैं हम फोन पर बयान नहीं देंगे और घर बुलाया कि आओ घर पर चाय नाश्ता करते हैं इस पर साफ जाहिर होता है कि पत्रकार रामेश्वर सिंह भदौरिया को रिश्वत देने के लिए विजय मौर्या अपने घर बुला रहे हैं पत्रकार निर्भीक होते हैं और निष्पक्ष पत्रकारिता करते हैं ऐसे चंद्र बच्चों का राशन हड़पने वाले दलाल कहा जाता है यह पत्रकार को घर बुला रहे हैं रिश्वत देने के लिए पत्रकार ने साफ कहा मैं आपके घर नहीं आ सकता मैं आपसे कोई रिश्वत नहीं लेना चाहता मुझे रिश्वत नहीं चाहिए मुझे आप बयान दीजिए क्योंकि आप पर आरोप लगाया गया है फिर विजय मौर्य ने कहा आप घर पर आइए फिर बात करते हैं अब देखना यह है बहराइच के जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और सीडीपीओ,महसी सीमा इजराइल इस मामले पर क्या एक्शन लेती हैं छोटे बच्चों को मिलेगा राशन या फिर छोटे बच्चों का राशन हड़प लेंगे विजय मौर्या अब देखना यह है योगी सरकार में ऐसे कार्यकत्रियों पर होगी कोई कार्यवाही या फिर बच्चों का राशन डकार ते रहेंगे विजय मौर्य अधिकारियों द्वारा महिलाओं को मिलेगा भरोसा या फिर खून के आंसू रोती रहेंगी महिलाएं और विजय मौर्या देते रहेंगे गाली महिलाओं ने लगाया आरोप

Related posts

Leave a Comment