*मामूली विवाद के चलते दबंगों ने पीड़ित के बच्चे और पीड़ित को बुरी तरह पीटा*
उत्तर प्रदेश बहराइच के थाना कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोसाई गांव कहां है जहां पर बीते 1/7/ 2022 को सुशीला देवी पत्नी बछराज के खेत में गाय चर रही थी उसको भगाने में विपक्षी लोग बोले कि मेरे खेत में क्यों भगा रही हो इस पर विपक्षी मतई पुत्र मालती सावित्री पत्नी मतई गुप्ता उर्फ कृपा ने पीड़ित के छोटे बच्चे शिवम और नेहा को बुरी तरह पीटने लगे जिस पर जब पीड़ित छुड़ाने गई तो उसको भी बाल पकड़कर मारने लगे इस पर पीड़ित ने थाना नानपारा कोतवाली व थाना अध्यक्ष बहराइच को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन अभी तक पीड़ित की कोई भी सुनवाई नहीं हुई है पीड़िता आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है और दबंग बार-बार विधायक का पावर बताकर पीड़ित को सता रहे हैं