जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
दिल्ली रुपईडीहा रोड़वेज बस के कंडक्टर को लूट कर अज्ञात वाइक सबार चार लुटेरे फरार
ताजपुर पसगवा
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
जनपद लखीमपुर खीरी
थाना पसगवां क्षेत्र मे शाहजहांपुर मोहम्मदी मार्ग पर मछेछा के पास बीती देर रात वाइक सबार चार अज्ञात बदमाशों ने दिल्ली से रुपहैडिया जा रही रोडवेज की बस के आगे वाइक लगा कर रोका और फिर कंडक्टर से मारपीट कर रुपयों से भरा बैग व कंडक्टर के गले मे पड़ी चैन छीन कर फरार हो गये
लूट के समय और यात्रियों को धमकाने के लिये लुटेरों ने
गाड़ी के 4-5 शीशे तोड़ दिए और फरार हो गए
इसके बाद ड्राइवर गाड़ी को भगा कर मोहमदी थाना ले गया जहां कंडक्टर द्वारा सूचना दी गई सूचना के आधार पर एफआईआर लिखकर मुकदमा दर्ज किया गया
और पुलिस जांच मे जुट गयी है
वाइट = बस यात्री शमसेर
वाइट = घटना स्थल के निकट स्थित पेट्रोल पम्प पर कार्यरत मजदूर अवनीश