देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी
बिजुआ ब्लॉक ग्राम सेनपुर पहुंचे लेखपाल शिल्पा देवी जहां पर बरसों पुरानी जमीन को रामचंद्र पुत्र मंगू लाल ने यह जमीन 2020 में खरीदी थी विक्रेता सर्वेश कुमार पुत्र श्री राम के द्वारा यह जमीन बेची गई थी इसको 20000 की रामचंद्र ने खरीदी थी
जिस पर उन्होंने अपना छप्पर डालकर अपने जानवरों को और वह स्वयं वहां पर रहते थे और यह हम आपको बताते चलें कि
यहां पर 2 साल से रह रहे हैं और यहां पर या जमीन बहुत पुरानी है
जिसको लेकर गांव के विपक्षी केशव राम पुत्र लोक राम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं इनके खिलाफ लेखपाल को एक एफ आई आर दर्ज कराई जिसमें बताया गया कि यह ग्राम पंचायत की जमीन है या मोइना करने पहुंची लेखपाल शिल्पा देवी मौके की जांच की और उन्होंने जो बरसों पुरानी जमीन थी उस पर से कब्जा हटाने का कार्य किया जिससे जो वहां पर रह रहे गरीब परिवार के सदस्य रामचंद्र ने बहुत ज्यादा लेखपाल की खुशामद की लेकिन लेखपाल शिल्पा देवी ने या कहा कि यह ग्राम पंचायत की जमीन है इस पर से आपको छप्पर हटाने पड़ेंगे नहीं तो मैं आपके ऊपर लिखित कार्रवाई कर दूंगी जिसके जिम्मेदार तुम खुद होगे
आप देख रहे हैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ देवेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट लखीमपुर खीरी