स्लग,2 बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत गांव में मचा कोहराम
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर है गोंडा की थाना क्षेत्र तरबगंज ग्रामसभा सेजिया टपरा गांव से जहां बगल के ही तालाब में अलग-अलग परिवार के दो मासूम बच्चे तालाब में नहाते वक्त डूब गए
बताया जा रहा है कि कृष्णा उम्र लगभग 13 वर्ष और सत्यम उम्र लगभग 15 वर्ष यह दोनों सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्के मित्र माने जाते हैं
जब देर रात बच्चे दोनों बच्चे घर वापस नहीं आएगी तो गांव वालों ने ढूंढना शुरू किया तब देखा गया कि तालाब के किनारे दोनों बच्चों के साइकिल व कपड़े चप्पल आदि रखे हुए थे तालाब में खोज बीन की गई तो दोनों की मौत हो चुकी थी गांव के लोगों में दहशत का माहौल छ गया घरवालों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है
आनन-फानन में गांव के लोगों ने थाना तरबगंज पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विजुअल
विजुअल घर वालों का