खबर का हुआ असर हटाए गए खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह मैनपुरी हुआ ट्रांसफर

खबर का हुआ असर हटाए गए खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह मैनपुरी हुआ ट्रांसफर

 

क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

 

 

गोंडा भ्रष्टाचार में संलिप्त खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए जिले से हटाकर मैनपुरी ट्रांसफर कर दिया है यह मामला जनपद में हो रही अवैध खनन से जुड़ा हुआ है जो कि बीते दिनों एक स्थानीय संवाददाता ने प्रमुखता के साथ एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें यह लिखा गया था कि अवैध खनन या सिर्फ खनन जिसकी पुष्टि तक भी नहीं करते खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह तो वहीं क्षेत्र में खनन माफियाओं की कट रही है चांदी तो यह महाशय फोन उठाने को नहीं है राजी वैसे खबर के साथ साफ तौर पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें जेसीबी मशीन मिट्टी की खुदाई कर रही है और करीब दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियां मिट्टी की ढुवाई कर रही हैं इतना ही नहीं कई बार फोन के माध्यम से इस संबंध में जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था जो कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने भ्रष्टाचार में संलिप्त खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह को यहां से हटा कर मैनपुरी जिले के लिए भेज दिया है अब आपको यहां यह भी बता दें प्रशासन की इस कार्यवाही से जहां एक और खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह को मैनपुरी के लिए रवाना किया तो यहां दूसरी ओर खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है

Related posts

Leave a Comment