इटियाथोक क्षेत्र में तबाही मचाए हुए हैं खनन माफिया रात दिन चल रही जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली तो वही खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह फोन उठाने को नहीं है राजी

इटियाथोक क्षेत्र में तबाही मचाए हुए हैं खनन माफिया रात दिन चल रही जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली तो वही खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह फोन उठाने को नहीं है राजी

 

क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

 

गोंडा अवैध खनन या सिर्फ खनन जिसकी पुष्टि तक भी नहीं करते जिले के खनन अधिकारी तो वही एक तरफ खनन माफियाओं की कट रही है चांदी तो वहीं दूसरी ओर यह महाशय फोन उठाने को नहीं है राजी वैसे यह वाक्य जिले के खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह व खनन माफियाओं के बीच सटीक बैठती है आंकड़े के मुताबिक जिले के हर ग्रामीण अंचलों में खनन माफिया तबाही मचाए हुए हैं हैरान करने वाली बात तो तब हुई जब इटियाथोक क्षेत्र के बिशुनपुर संगम में हो रही अवैध खनन की शिकायत खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह से की गई बात करने पर पहले इन्होंने यह बताया की जिले में अवैध खनन नहीं करवाया जा रहा है साथ इन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिले में करीब 90 लोगों को लाइसेंस दिया गया है फिर भी हम दिखवा लेते हैं परंतु 2 दिन बीत जाने के बावजूद भी यह मौके का निरीक्षण नहीं किए रात दिन जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली चलती रही कई बार इनके मोबाइल नंबर से संपर्क साधने की कोशिश की गई परंतु बात नहीं हो पाई कभी इनका फोन नॉट रिकेबल बता रहा था तो कहीं यह फोन उठाने को राजी नहीं थे जैसे यह लग रहा था कि सारे कानून कायदे यह ताक पर रख दिए हो वही जब इस संबंध में एडीएम गोंडा से बात की गई तो उन्होंने प्रकरण को गंभीरता से लेते हो खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह से बात करने की बात कही है

Related posts

Leave a Comment