Sunny Verma Haridwar  News 8791204683

Sunny Verma Haridwar

News 8791204683

 

हरिद्वार/

 

स्क्रिप्ट:–रिक्शा चालकों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे,हत्यारों के लिए की फांसी की मांग।

 

एंकर:–राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हुई नृशंश हत्या के विरोध में हरिद्वार के रिक्शा चालक वेलफेयर समिति तथा सुमो स्टैंड के तत्वाधान में दर्जनों रिक्शा चालकों ने हरिद्वार बस स्टैंड से शिवमूर्ति तक मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग की ओर सभी ने इस घटना की घोर निंदा भी की।

 

 

VO:–इस दौरान समिति के अध्यक्ष परविंद्र कुमार ने कहा कि जिस तरह कन्हैया लाल की हत्या हुई है। वह एक बेहद कायराना हमला है। ये हत्यारे पाकिस्तान में प्रशिक्षण लेकर आए थे तथा ये देशद्रोही है,हम इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकते।हम सब रिक्शा संचालक मांग करते हैं कि इन कातिलों को फांसी की सजा मिले और वह भी जल्द से जल्द ।

 

बाईट:–परविंद्र कुमार अध्यक्ष रिक्शा चालक वेलफेयर समिति

 

बाईट:–सतीश अग्रवाल

Related posts

Leave a Comment