देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी
बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत गदियाना चौराहा
पर हुआ एक्सीडेंट जिसमें जंगली नाथ के आशीष सिंह पुत्र पहलाद सिंह ग्राम जंगली नाथ की छोटा हाथी से मारी टक्कर
मौके पर आशीष कुमार की हुई मौत या अपने घर से गदियाना चौराहा पर बाजार अपने घर से बस पर बैठकर आया था बस से उतरने के बाद उल्टी साइड में छोटा हाथी ने मारी टक्कर और मौके पर हुई दर्दनाक मौत ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर मौके से हुआ
फरार यह घटना जब चौराहे पर आने लोगों ने देखा तो मृतक के परिजनों को फोन लगाकर जानकारी दी जिससे उसके परिजन मौके पर उपस्थित होकर पुलिस को सूचना दिया उसके
बाद में भीरा थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी दीपक राठौर और उनके साथी मौके पर आकर मौके की जांच की उसके बाद में पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया