Sunny Verma Haridwar
News 8791204683
प्रेस नोट
श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वर्तमान में चलाये जा रहे अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं संदिग्ध व्यक्तियो की गिरफ्तारी के अभियान के अनुपालन में दिनांक 28.06.2022 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर K.N. फिलिंग स्टेशन भारत पेट्रोल पम्प खडखडी हरिद्वार के सामने झाडियों के पास एक सेन्ट्रो कार न0 UA-08-6524 जिसमे 09 पेटी देशी शराब पिकनिक (कुल 432 पव्वे) के साथ अभि0गण संजीव गुप्ता पुत्र सुभाष चन्द नि0 मौ0 पिपलोतला थाना व कस्बा कैराना जिला शामली उ0प्र0 हाल निवासी पीन्टू चौहान पुत्र मनोज चौहान का मकान गली नं0 2 पीठ बाजार बहादराबाद हरिद्वार उम्र- 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभि0 गण के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 309/22 धारा 60/72 आब0 अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है, गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभि0गण
संजीव गुप्ता पुत्र सुभाष चन्द नि0 मौ0 पिपलोतला थाना व कस्बा कैराना जिला शामली उ0प्र0 हाल निवासी पीन्टू चौहान पुत्र मनोज चौहान का मकान गली नं0 2 पीठ बाजार बहादराबाद हरिद्वार उम्र- 38 वर्ष
बरामदगी
एक सेन्ट्रो कार न0 UA-08-6524, व 09 पेटी देशी शराब पिकनिक मार्का (कुल 432 पव्वे)
पुलिस टीम
1- उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह कुमांई, प्रभारी चौकी खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार
2- कानि0 47 जितेन्द्र सिंह, कोतवाली नगर हरिद्वार
3-कानि0 85 जितेन्द्र शाह, कोतवाली नगर हरिद्वार
********इसके अतिरिक्त आज दिनांक- 28.06.22 को वादी श्री महन्त महेशपुरी, सचिव श्री पंज दशनाम जूना भैरव अखाडा मायादेवी कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक- 27.06.22 को रात्री लगभग 10 से 11 बजे के बीच 02-03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा श्री पंज दशनाम जूना भैरव अखाडा मायादेवी के कोठारी मंहत महाकाल गिरी (थानापति) पर जानलेवा हमला कर उन्हे गम्भीर रुप से घायल कर कर देना जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिये जिला अस्पताल हरिद्वार तथा बाद सी0एम0आई0 देहरादून ले जाया गया जिन्हे आई0सी0यू0 में भर्ती किया गया जिस सम्बन्ध में कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु0अ0सं0- 308/22 धारा- 307 भादवि पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना व0उप निरीक्षक विनोद प्रसाद थपलियाल के सुपुर्द की गयी, विवेचक द्वारा विवेचना ग्रहण कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।