हरदोई लखीमपुर मार्ग पर ट्रैक्टर और स्कूटी की टक्कर में एक मासूम की मौत
हरदोई पिहानी मार्ग बिलहरी गावं के पास ट्रेक्टर और स्कूटी में हुई जोरदार टक्कर जिससे एक मासूम की मौत हो गई बहुत ही दुखद घटना जिससे वहां पर राहगीरों का और गांव निवासियों नेट बड़ी मशक्कत के बाद बच्चे और उसके बाद को सीएससी हरियावा भिजवाया डॉक्टरों ने बच्चे को मृतक घोषित किया जिससे परिवार में कोहराम मच रोड के ऊपर काफी गहरे गड्ढे होने के कारण आए दिन एक्सीडेंट को दावत दे रहे हैं ट्रैक्टर की टक्कर इस कदर हुए के टक्कर लगने के बाद काफी दूरी पर खा ही को लगते हुए ट्रैक्टर एक खेत में जा घुसा जिससे महिला का कंथा टूटने की शंका है अब देखना यह है शासन प्रशासन इन गड्ढा युक्त रोड ओं को कब गड्ढा मुक्त कराएगा या फिर इसी तरह आए दिन मौत को दावत देते रहेंगे
।