ये है लखीमपुर शहर के सबसे बड़े मिठाई विक्रेता

ये है लखीमपुर शहर के सबसे बड़े मिठाई विक्रेता मिठाई वाले की दुकान का सबसे फेमस मोतीचूर का लड्डू जिसमे आपको मोतीचूर के साथ साथ मधुमख्खी चूर भी मिल सकता है इनके यहाँ सबसे महंगी मिठाई बिकती है, अब मिठाई के साथ साथ कीड़े मकोड़े भी उसी दर पर बिक ही जाते हैं इनके,इनसे जब पूछा गया तो इन्होंने बोला कि ये मधुमख्क्खी का सीजन भी नही है तो कैसे आ गयी, तो क्या हम ये मान के चले कि ये मिठाई फीकी थी इसलिए ये मधुमख्खी शहद की मिठास देने आई थी जिसको इन्होंने मोती चूर के भाव बेंच दिया।

ऐसे मिठाई कारोबारियों पर आखिर कार्यवाही कब होगी,महीने के महीने ये लोग घूस भी भरते हैं क्योंकि इसके यहाँ पहले भी छापा पड़ा था तो नकली घी मिला था।प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए कार्यवाही होनी चाहिए । हम अच्छा खाने के लिए अच्छे पैसे देते हैं मधुमख्खी खाने के लिए पानी की टँकी पर बहुत लगी है।

कार्यवाही हो इन मिठाई माफियाओं पर 😥

Related posts

Leave a Comment