देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी बिजुआ
ब्लॉक ग्राम पंचायत गोविंदापुर ग्राम पडरियापुर में राघुवीर पुत्र कढिले, मोती लाल, श्रीपाल, रामप्रसाद पुत्र राघुवीर
के घर पर लगी अज्ञात कारणों से लगी आग पूरा घर जलकर हुआ राख जिसने यह पता नहीं लग पा रहा की किन कारणों से लगी
आग घर के जितने भी सदस्य थे वह रात 11:00 बजे के टाइम सो रहे थे अचानक आग लग जाने से घर में अफरा-तफरी मच गई और जब तक गांव के लोग यह जान
पत्ते तब तक पूरा घर जलकर हुआ राख मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत गोविंदा पुर के लेखपाल गौरव गुप्ता उन्होंने मौके की जांच की और मुआवजा दिलाने का
निश्चय किया यह लोग इतने गरीब हैं कि उनके दो लड़के बाहर कंपनी में काम करते हैं और अकेले यहां यह घर रह कर अपना परिवार चलाते हैं योगी सरकार से यही निवेदन है कि इनको सही मुआवजा दिलाने का कार्य किया जाए जिससे उनका परिवार सकुशल चल सके
देवेन्द्र कुमार लखीमपुर खीरी