*जमीनी विवाद में विपक्षी ने अपने छत से अवैध तमंचे से किया फायर वायरल हुआ वीडियो*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर जहां एक और योगी सरकार सख्त नजर आ रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन का लोगों में भय डर नहीं है आज भी लोग जमीनी विवाद में अवैध असलहे के बल पर जमीन कब्जा करने का करते हैं प्रयास ताजा मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरखापुर गांव का है जहां 20 तारीख सुबह 8:30 बजे लगभग पीड़ित बुजुर्ग अपने दरवाजे पर बैठा था मामूली विवाद में विपक्षीगण दरवाजे पर आकर गाली-गलौज देने लगे किया मारपीट जमीनी विवाद चल रहा था वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक व्यक्त के हाथ में अवैध तमंचा लेकर अपने घर के छत पर धमका रहा है पीड़ित चंद्र मोहन दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कि विपक्षी अपने दरवाजे पर बैठा था विपक्षी गण कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार, वासुदेव दरवाजे पर आकर गाली गलौज देने लगे मारा पीटा हाथ में लाठी डंडा थे अपने घर के छत पर चढ़कर जितेंद्र उर्फ लल्लन के हाथ में अवैध कट्टा तमंचे से फायर करने का लगाया आरोप कि दूसरे गौरीशंकर उर्फ धर्मेंद्र के हाथ में ईटा लिए थे जो ऊपर से फेंक रहे थे अपनी जान बचाकर भागा अपने घर में आ गए जान से मार देने की धमकी और 112 पुलिस को दी गई सूचना पुलिस मौके पर पहुंची दोनों पक्ष को थाने ले आई 151 की की गई कार्रवाई वही थाने में दी गई तहरीर नहीं लिखा गया मुकदमा एसपी गोंडा के यहां पहुंचकर 21 तारीख को प्रार्थना पत्र दिया गया है घटना का वीडियो दिखाया गया अभी भी थाना देहात कोतवाली में नहीं दर्ज हुआ है मुकदमा ।
विजुअल
*बुजुर्ग चंद्र मोहन दुबे की बाइट*