Sunny Verma Haridwar  News 8791204683

Sunny Verma Haridwar

News 8791204683

 

 

टॉप – देहरादून

 

 

एंकर —

उत्तराखंड में वन विभाग नई शुरुआत करने जा रहा है …..वन मंत्री सुबोध उनियाल की माने तो वन विभाग स्कूलों और विभिन्न विभागों के माध्यम से जंगलों में फलदार वृक्ष लगाने की कवायद कर रहा है। वन मंत्री सुबोध उनियाल के माने तो इस बार विभाग में वृक्ष लगाने के बाद विभागों की भी जिम्मेदारी तय कर दी है। वन मंत्री ने कहा कि जिस विभाग के द्वारा जिस क्षेत्र में वृक्ष लगाए जाएंगे उस क्षेत्र में उन वृक्षों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी उसी विभाग की होगी और उस फॉरेस्ट एरिया का नाम भी उसी विभाग के नाम पर रख दिया जाएगा । वन मंत्री ने कहा कि इस तरह के से विभागों में भी और आम जनता में भी जंगलों के संरक्षण को लेकर उनके संवर्धन को लेकर जागरूकता फैलेगी और लोग अपनी जिम्मेदारी समझ पाएंगे।

 

बाइट – सुबोध उनियाल, वन मंत्री, उत्तराखंड

Related posts

Leave a Comment