देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत किशनपुर

देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत किशनपुर

 

थाना मैलानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला यह गांव जंगल के बीच में बसा हुआ है जहां पर

 

पुलिस का कोई खौफ नहीं है यहां पर देखना है कि पुलिस का खौफ न होने के कारण दिन में कच्ची शराब को दिनदहाड़े

 

निकालते हैं और यहां पर पुलिस को कानों कान खबर भी नहीं होती जिससे यहां के लोग जमीन में गड्ढा खोदकर उसमें पन्नी

 

लगाकर लहान को रखते हैं जोकि खुले में रखे रहती है और देखना यह है कि यहां पर लहान रखी जाती है वह खुले मौसम के नीचे होती है जिसमें कोई भी जानवर गिर जाए उससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता कोई भी

 

जानवर जहरीला गिर जाए और उसकी शराब निकल जाए जो लोग इसको पिएंगे वह मरे या जिंदा रहे उससे उन माफियाओं को कोई फर्क नहीं पड़ता थाना मैलानी क्षेत्र के थाना प्रभारी से यही निवेदन है कि कम से कम वहां पर गश्त मारकर इन माफियाओं को शराब निकालने से रोका जाए जिससे कुछ जिंदगी बच सकें और यहां पर पुलिस प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रही

 

है जिससे इन माफियाओं को कोई डर नहीं है और यह दिनदहाड़े कच्ची शराब निकालते हैं आप देख रहे हैं

 

इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल देवेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट लखीमपुर खीरी

Related posts

Leave a Comment