*जमीनी विवाद में जानलेवा हमला दो लोग गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में भर्ती*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
एंकर खबर गोंडा जनपद से जहां पर जहां योगी सरकार सख्त नजर आ रही है वहीं पुलिस प्रशासन का कोई भी डर नहीं है आए दिन कहीं ना कहीं जमीनी विवाद में लोगों की जान गंवानी पड़ती है या लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं ताजा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र का है जहां पर जमीनी विवाद चलते हुई मारपीट दो लोग गंभीर रूप से घायल गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती चल रहा इलाज इटियाथोक थाने में चार लोग नामजद तहरीर दी गई आपको बताते चलें कि थाना इटियाथोक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोना पार सिरहाना गांव में पाटीदार से काफी दिन से जमीनी विवाद चल रहा था आज रास्ते की जमीन पर दीवार उठाने आइए विरोध करने पर गाली गलौज देने लगे लाठी-डंडे धारदार हथियार से एकाएक हमला बोल दिए जिसमें रामनिवास यादव को गंभीर चोटें आई वही रानू प्रसाद यादव को भी गंभीर चोट आई दोनों को हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां चल रहा है इलाज वही दो लोग को मामूली चोट आई बीच-बचाव करने गई महिला रेनू यादव को उनके ननके यादव ने हाथ पकड़ा और लाठी डंडे से की पिटाई अपने पिता को बचाने गया नाबालिक लड़का लाठी से उसके पीठ पर जख्म के निशान है पीड़ित अभिषेक यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज हमारे घर पड़ोस के ही पाटीदार जमीनी विवाद को लेकर जगदंबा यादव, रमेश यादव, राघव यादव, ननके यादव, हमारी जमीन पर दीवार उठाने हाय हम लोगों ने विरोध किया गाली-गलौज करने लगे लाठी-डंडे धारदार हथियार से हमारे पिता हमारे व चाचा पर जानलेवा हमला बोल दिया रामनिवास यादव के सर नाक पर पैर में गंभीर चोटें आई हैं मेरे चाचा रानू प्रसाद यादव के सर मुंह में गंभीर चोटें आई हैं वही गंभीर हालत में दोनों लोगो को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ थाना इटियाथोक थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है मेडिकल के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी
विजुअल
घायल पिता के लड़के अभिषेक यादव की बाइट महिला पीड़ित महिला रेनू यादव की बाइट