, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
*जनपद बहराइच से बड़ी खबर*
*सीमा वर्ती क्षेत्र थाना रुपईडीहा के बाबागंज पुलिस चौकी प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी पुलिस जान कर भी बनी अनजान*
तस्कर इतनी मजबूत जड़े बनाए हुए हैं की किसी का डर और खौफ नहीं है और पत्रकार से बात करने पर तस्कर कहते हैं कि हमारे पास इसकी रसीद है
तो क्या रसीद के माध्यम से एक देश से दूसरे देश नेपाल भेजे जा रहे हैं और यह सारा काम पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है
तस्कर आरिफ, मोटू, और अन्य नेपाल के व्यापारी खुलेआम कर रहे हैं तस्करी
उत्तर प्रदेश की सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं रुपईडीहा थाना क्षेत्र में नई नई तैनाती हुई
वीडियो के माध्यम से देखा जा सकता है किस प्रकार जब रंगे हाथ ड्राइवर को भैंसा लादे हुए पकड़ा जाता है तो सबके नाम बता रहा है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के बड़े बड़े खुलासे के बाद भी इन अपराधियों को जरा सा खौफ और डर नहीं है
पुलिस अधीक्षक की छवि को भी धूमिल किया जा रहा है आप हमारे साथ जुड़े रहिए।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार की रिपोर्ट*