आर के जे विद्यालय के हाई स्कूल का परीक्षा फल 90% रहा, 

आर के जे विद्यालय के हाई स्कूल का परीक्षा फल 90% रहा,

85.% अंक प्राप्त कर प्रदीप पाल रहा टापर,

जयप्रकाश वर्मा

मिर्जापुर।

राजगढ़ ब्लाक अंतर्गत इमलिया 84 राजगढ़ मिर्जापुर!

आर के जे विद्यालय इमलिया 84 राजगढ़ मिर्जापुर हाईस्कूल परिणाम शत प्रतिशत रहा

आर के जे विद्यालय के हाई स्कूल का परीक्षा फल 90% रहा,परीक्षार्थियों में से

प्रदीप पाल 85% प्रथम स्थान

आस्था पांडे द्वितीय स्थान 83.5 श्रेया सिंह 82 % तृतीय स्थान दीदी सिंह 81.9% चतुर्थ स्थान प्राप्त किया विद्यालय में टापर रही, विगत वर्षों में भी विद्यालय का परीक्षा फल 90% के ऊपर रहा है, पठन पाठन तथा अनुशासन के रूप में प्रसिद्ध आरकेजे विद्यालय इमलिया 84 राजगढ़ मिर्जापुर के बच्चे जनपद स्तर पर भी टाप टेन में स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत किये जा चुके हैं., विद्यालय के प्रबंधक डॉ संजय कुमार सिंह व प्रधानाचार्य डॉ रतन लाल सिंह तथा ज्ञानेश्वर दुबे, तपेश्वर, गायत्री सिंह, सावन सूरज कुमार, जगदीश प्रसाद, रूपा सिंह, रूपा मौर्या, विभा सिंह ,संतोष कुमार, शिक्षकों ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं!

Related posts

Leave a Comment