जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी मैलानी
जुमे की नमाज को लेकर जिले भर मे चाक चौबंद हुयी पुलिस व्यवस्था
जिला मुख्यालय पर आइजी लक्ष्मी सिंह स्वयं पैदल मार्च कर ले रहीं हैं जिले की शांति सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
ड्रोन कैमरों से रखी जा रही है नजर
मैलानीी लखीमपुरपुर खीरी
आज जुमे की नमाज और अग्निपथ के हुड़दंग को लेकर जिले भर मे पुलिस व्यवस्था सजग और कड़ी करदी गयी है
कड़ी निगरानी एवं किसी अप्रिय घटना को नहीं होने देने के लिये स्वयं आइजी लक्ष्मी सिंह स्वयं जिले मे रहकर निगरानी कर रहीं हैं
जिले के सभी आला अधिकारी अलग अलग जगहों पर भारी पुलिस फोर्स के साथ डटे हुये हैं
इसी क्रम मे मैलानी मे एडीशनल
एसपी अरूण कुमार व एसडीएम अनुराग सिंह मैलानी तथा मैलानी थाना प्रभारी निरिक्षक राम लखन पटेल ने नगर मैलानी व आसपास के क्षेत्रों पर गहरी नजर वनाये हुये हैं
वहीं भीरा कस्वे मे भी जहां पिछले जुमे को नमाज के बाद नारे वाजी के साथ जुलूस निकाल कर माहौल खराब करने की कोशिश की गयी थी आज सभी संवेदनशील स्थानो पर भारी पुलिस बल व पैरा मिलिटरी फोर्स के जवान तैनात हैं
विजुआ मे चौकी इंचार्ज द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से चारो तरफ सघन निगाह रखी जा रही है
वाइट = अरूण कुमार अपर पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी