लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

 

पैमाइश करने पर ग्राम पंचायत बल्लीपुर में कुछ दिन पहले सरकारी जमीन से हटाया गया था कब्जा जिसने प्रशासन को दी तहरीर तहरीर देने वाले ने भी

कर रखा है सरकारी जमीन पर कब्जा प्रशासन बना पक्षपात लखीमपुर की

 

 

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

 

आपको बताते चलें पूरा मामला तहसील निघासन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बल्लीपुर का है जहां पर कुछ दिन पहले घुरे गड्ढे की जगह पर कुछ लोगों ने कर रखा था कब्जा सोबरन सन ऑफ बुद्धा ने तहसील प्रशासन को दी थी तहरीर उस तहरीर पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक गरीब व्यक्ति का ही अतिक्रमण बताते हुए खाली करा दिया पर जिस ने दी तहरीर उसने भी सरकारी जमीन पर कर रखा है कब्जा

गरीब परिवार तहसील प्रशासन से लेकर के जिला अधिकारी के ऑफिस के काट रहा चक्कर लेकिन प्रशासन बना मौन आपको बता दें तहरीर के माध्यम से उप जिला अधिकारी व तहसीलदार नायब तहसीलदार तहरीर के माध्यम से बताया गया कि जिसने बताया था सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है उसने भी सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है प्रशासन को 2 महीने से लगातार प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया जा रहा है सरकारी जमीन से उनका लेकिन प्रशासन गरीब परिवार की एक भी नहीं सुन रहा है एक तरफ योगी सरकार बड़े-बड़े दावे गरीबों को हमारी सरकार ने बताया जाए वहीं पर लखीमपुर खीरी के प्रशासन ने योगी सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहा है अब देखना है कि खबर चलने के बाद में सरकारी जमीन से कब्जा हटाया जाएगा या फिर योगी सरकार के अधिकारी गरीबों को इसी तरीके से अत्याचार करते रहेंगे मान्य मुख्यमंत्री जी से निवेदन है इसको संज्ञान ले

Related posts

Leave a Comment