*रास्ता विवाद को लेकर जमकर लाठी डंडे ईटा पत्थर चले आधा दर्जन लोग घायल मारपीट का वीडियो वायरल* 

*रास्ता विवाद को लेकर जमकर लाठी डंडे ईटा पत्थर चले आधा दर्जन लोग घायल मारपीट का वीडियो वायरल*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

खबर गोंडा जनपद से जहां पर रास्ते विवाद सड़क पटाई को लेकर गांव के दो पुरवा के लोग 40 50 लोग इकट्ठा हुए जमकर लाठी डंडे ढेला ईटा पत्थर चले किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया किया वायरल

ताजा मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेसिया चैन गांव का जहां प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार जेसीबी से मिट्टी की सड़क पटाई की जा रही थी गांव के कई संपर्क मार्ग को जोड़ती है आज सुबह जैसे ही रोड पर जेसीबी लेकर ड्राइवर पहुंचा बेसिन चैन गांव के पाटन पुरवा व बनकटी पुरवा के गांव के लोग इकट्ठा हो गए गाली गलौज कर रहे थे इतने में लाठी-डंडे से एक दूसरे पर मारना शुरू कर दिया ढेला ईटा पत्थर चले कई लोग हुए घायल किसी का सिर फोड़ा व हाथ टूटा किसी के पैर में चोट आई पुलिस को दी गई सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे दोनों पक्ष को दौड़ाया लाठियां भांजी पिटाई कि मामला तब जाकर शांत हुआ कुछ लोगों को पकड़कर गाड़ी में बैठाया थाने ले गई घायल लोग जिला अस्पताल में ले जाकर दवा डॉक्टरी हुआ दोनों पक्ष लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है चार चार लोग थाने पर बैठाया गया न्यायालय भेजा जाएगा जबकि पूर्व प्रधान विश्वनाथ ने भाजपा विधायक बावन सिंह के यहां गांव कुछ लोग के सामने समझौता हुआ था नहीं मानी आज मारपीट की घटना घट गई अगर थाने की पुलिस नहीं पहुंची तो बड़ी घटना घट सकती थी मारपीट घटना को लेकर थाना देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते थी पुलिस बल मौके पर पहुंची मारपीट कर रहे लोगों को पकड़कर थाने ले आई घायलों को अस्पताल में डॉक्टरी कराई गई गांव के दोनों पक्ष के तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया चार पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई

विजुअल

मारपीट को लेकर पीड़ित महिला की बाइट

दूसरे पक्ष महिला की बाइट

Related posts

Leave a Comment