जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी मैलानी
नगर पंचायत मैलानी के विकास कार्यों मे ठेकेदार द्वारा कराया जा मानक विहीन व घटिया सामग्री से निर्माण
लखीमपुर खीरी मैलानी
नगर पंचायत विभाग द्वारा वार्ड नं छह मे एक रोड तथा उसी साथ किनारे पर नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है लेकिन आपको बताते चले कि रोड के बनने वाली नाली मे पीली व पुरानी ईट का प्रयोग किया जा रहा है तथा जिसमे मानक के मुताबिक मसाले का भी उपयोग नही जा रहा है जब सम्बन्ध मे अधिशाषी अधिकारी राजेश चौधरी से संवाददाता ने बात करनी चाही तो नगर अध्यक्षा सत्यवती ने कोई भी ठोस जबाब नही निर्माण कार्य कराए जाने वाला ठेकेदार पलिया का बताया जा रहा है