गंगा दशहरा के उपलक्ष में खीर चाट व शरबत का किया वितरण

गंगा दशहरा के उपलक्ष में खीर चाट व शरबत का किया वितरण

 

बंडा /शाहजहांपुर

 

हर वर्ष की तरह गंगा दशहरा के उपलक्ष में ग्राम कुंडरा के सिद्ध बाबा के स्थान पर चाट खीर व शरबत का वितरण किया गया । यह भंडारा लगातार 4 वर्षों से हो रहा है । सिद्ध बाबा की अनुकंपा से ग्राम वासियों का पूरा सहयोग रहता है। यह स्थान सच्चा स्थान है । राजीव कुमार कुशवाहा ( पत्रकार ) रोहित कुमार शुक्ला ( पत्रकार ) तेजपाल यादव भावेश कुमार वर्मा ( पत्रकार ) हर्षित यादव, राजकुमार कुशवाहा, सर्जन कुशवाहा, विजय कुमार यादव,रतन सिंह कुशवाहा, मेवाराम यादव , दीपक शुक्ला विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री,सुनील कुशवाहा, सरदार गुरुदेव सिंह, सोनू कुशवाहा आदि ग्राम वासियों का सहयोग रहा ।

 

जिला ब्यूरो चीफ भावेश कुमार शाहजहांपुर

 

इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़

Related posts

Leave a Comment