*हरदोई/ पिहानी थाना चौकी जहानीखेड़ा के हन्नपशगवा में चलाया गया महिला सशक्तिकरण अभियान* ,
अरविंद कुशवाहा ,हरदोई कोतवाली पिहानी चौकी जहानीखेडा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में ग्राम हन्नपशगवा मे चलाया गया नारी शक्ति मिशन मौके पर मौजूद रहे शिव गोविंद पटेल , आरिफ खान ,
थाना पिहानी दीपा शर्मा महिलाओ को दी अपने बचाव की जानकारी महिलाओं को 1076 ,1090,112, इनके बारे में बताया उनके अधिकारों और मनचलों से कैसे निपटे अपनी सुरक्षा कैसे करे महत्वपूर्ण बिंदु बताए लोगो ने और भी अपनी समश्याऐ बताई जैसे पेंशन, विकलांग पेंशन, अन्य योजनाओं के बारे में बताया तो कांस्टेबल आरिफ खान ने आश्वासन दिया कि हम प्रधान से बातचीत करके आपकी समस्याओं का हल कराएंगे