जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी बड़ी खबर
मढहा बाबा से लौट रही ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से एक बच्ची व एक महिला की मृत्यु।
हैदराबाद लखीमपुर खीरी बड़ी खबर
गोला खीरी। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर से थाना मैलानी क्षेत्र के जंगल में लगने वाले मडहा महादेव स्थल पर पूजा के लिए ट्राली गई थी। वापस आते समय लगभग 5:00 बजे हैदराबाद क्षेत्र के गांव को खोखाय के निकट नहर पटरी पर अनियंत्रित हो जाने से पलट गई। जिसमें सवार एक बच्ची व ऐक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि घायलों को निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया गया जहां गंभीर अवस्था के चलते लखीमपुर रेफर किया गया है ।
मालूम हो कि थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव उदयपुर से सुबह लगभग 9:00 बजे थाना मैलानी क्षेत्र के जंगल में लगने मडहा बाबा मेला स्थान पर भंडारे के लिए गई थी। और भंडारा कराने के पश्चात शाम को लगभग 5:00 बजे गोला के लिए आ रही थी जैसे ही वह नाहर पटरी के पास हैदराबाद के लिए मुड़ी थी लेकिन जमुआ गांव खोखय के निकट सेहुआ पुल के पास पहुंची वैसे ही पीछे से हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक की गाड़ी ने सायरन देते हुए ट्रली को क्रास करने की कोशिश किया। जिसके चलते ट्राली अनियंत्रित होकर खाहीं में जा गिरी जिसके चलते वहां चीख पुकार मच गई। निकटवर्ती गांव में खेत मे काम कर रहे ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पर भेजा गया जहां पर पहुंचते ही अपने रिश्तेदारों के यहा गांव रेवाना थाना मितौली से आई 10 वर्षीय कन्या अतीसा पुत्री रामू व रेखा(50) पत्नी चन्दन की अस्पताल में मौत हो गई जबकि 4 महिलाओं व पांच पुरुष को गंभीर अवस्था के चलते लखीमपुर रेफर किया गया है। जिसके चलते गोला प्रभारी रक्षक की अगुवाई में नाना चौकी इंचार्ज उपेंद्र भदौरिया. उ0नि0 आरिफ त्यागी उपनिरीक्षक सचित यादव. चौकी इंचार्ज सतीश यादव अलीगंज. सहित हैदराबाद थाने का स्टाफ सहित उप जिलाअधिकारी गोला सहित तमाम सरकारी अमला मौजूद रहा।वही घटना की बाद से पीड़ित परिजनों मे चीख पुखार मची हुई तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
वाइट = पीडित महिला