*हेडलाइन,,,,जनपद बहराइच के थाना रिसिया के अंतर्गत रिसिया मोड़ से बड़ी खबर।*
*नमस्कार दोस्तों आप देख रहे हैं इस समय इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल व बॉलीवुड हिंदी न्यूज़ पेपर के माध्यम से रिसिया मोड की ताजा तरीन खबरें।*
*विवरण,,,*, जनपद बहराइच के रिसिया मोड चौराहे पर अभी तक नहीं हटाया गया रोड से अतिक्रमण और थाना रिसिया की प्रशासन बैठी मौन जो कि बताते चले कि रिसिया मोड़ चौराहा एक अति दुर्घटना सील क्षेत्र है जो कि आए दिन रिसिया मोड़ पर एक्सीडेंट हुआ करता है रोड से सटा टेंपो और ठेला लगाते हैं जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है और प्रशासन नहीं ध्यान दे रहा जो कि कहना है कि हर जगह पर हर चौराहे पर प्रशासन अतिक्रमण हटवा रहा है माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के आदेशानुसार पर लेकिन रिसिया कि प्रशासन अभी तक बैठी मौन और नहीं लिया गया मुख्यमंत्री जी के बातों को संज्ञान में अब देखना यह होगा कि शासन व प्रशासन मीडिया के द्वारा न्यूज़ प्रकाशित होने पर थाना रिसिया की प्रशासन क्या एक्शन लेती है।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार की खास रिपोर्ट*