*हेडलाइन,,,,किसान नेताओं ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर सड़क निर्माण कराने की मांग की*

*हेडलाइन,,,,किसान नेताओं ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर सड़क निर्माण कराने की मांग की*

 

*विवरण,,,*, बहराइच। विकासखंड जरवल के हसनापुर धवरिया से जरवल रोड चीनी मिल मार्ग इतनी जर्जर है कि आम आदमी का आना जाना दुर्भर है पक्की रोड का रोड़ा व पत्थर निकल गया है। जो पैदल व मोटरसाइकिल से चलना दुर्भर है। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मोहम्मद मुकीद सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष बहराइच धर्म चंद्र महेश, तहसील उपाध्यक्ष कैसरगंज गांव बहादुर यादव ने जिलाधिकारी महोदय को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग किया है। किसान नेताओं ने कहां की जांचो उपरान्त पक्की सड़क का पुनः निर्माण करवाया जाये। तथा जांच करवा कर सड़क निर्माण कराए जाना जनहित। न्याय हित है।

 

जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment