, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच* 

, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*

 

*नवसृजित नगर पंचायत कैसरगंज पूरे क्षेत्र में गंदगी का अंबार तथा बजबजा ती नालियां की वजह से लोग गंदगी में जीने को मजबूर*

 

*विवरण,,,,*,नवसृजित नगर पंचायत कैसरगंज पूरे क्षेत्र में गंदगी का अंबार तथा बजबजाती नालियों की वजह से लोग गंदगी में जीने को मजबूर देखे गए इस संबंध में भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व तहसील प्रचारक वा वरिष्ठ भाजपा नेता बुध सागर गुप्ता तथा समाजवादी पार्टी विधानसभा महासचिव लाल विक्रम वा कृष्ण कुमार शुक्ला ने एसडीएम कैसरगंज को लिखित शिकायत देने के बावजूद अभी तक एसडीएम कैसरगंज के द्वारा क्षेत्र में नालियों की सफाई नहीं कराई गई बुध सागर गुप्ता ने मीडिया कर्मी से बताया की हुजूरपुर रोड स्थित मेरे ही आवास के आसपास सड़कों पर भरा हुआ पानी तथा , कैसरगंज से नौगईया जाने वाली सड़कों पर वर्षों से भरा पानी की वजह से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि कई बार मीडिया कर्मियों द्वारा खबर को प्रकाशित भी किया गया है उसके बावजूद तहसील कैसरगंज से लेकर जिले के आला अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं उन्होंने यह भी बताया की बरसात आने वाली है नवसृजित नगर पंचायत क्षेत्र कैसरगंज के लोगों को गंदगी में जीना दुश्वार हो जाएगा और महामारी भी फैल सकती है जब भाजपा के लोगों द्वारा एसडीएम कैसरगंज लिखित शिकायत किया गया उसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है अब देखना यह है कि योगीराज में खबर प्रकाशित होने के बाद जिले के अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं इस मौके पर पूर्व प्रधान पूर्व मंडल अध्यक्ष पूर्व तहसील प्रचारक वरिष्ठ भाजपा नेता बुध सागर गुप्ता कृष्ण कुमार शुक्ला हजरत खान लाल विक्रम मौजूद रहे।

 

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment