भारी मन से संघटन

भारी मन से संघटन के सभी सदस्यों को जय हिंद, एक अकल्पनीय, अविस्मरणीय, दुःखद घटना जिसकी पूर्ति लगभग असम्भव है, हमारे संघटन के सभी सदस्यों को मनोबल प्रदान करने वाले, प्रतिदिन उत्साह वर्धन करने वाले, ग्रुप के सक्रिय सदस्य, पश्चिम स्टेट चीफ श्री बीपी पांडेय जी का आज सुबह 6/30 बजे अचानक सीने में दर्द होता है, और अस्पताल में इलाज के दौरान हृदय गति रुक जाने से उनका स्वर्गवास हो गया है, सभी मित्रों से अपील है कि उनके आत्म शांति हेतु यथा स्थान पर ही 2 मिनट का मौन धारण करते हुए अपनी श्रद्धांजली समर्पित करें। उनका अंतिम संस्कार ड्योढ़ी घाट रूमा में शाम को 6 बजे रखा गया है। प्रभु उनको आत्मा को सद्गति, मोक्षगती, प्रदान करे, और सभी यूनिट के सदस्यों को सहन शक्ति प्रदान करें। 🙏😭😭पश्चिम स्टेट डिप्टी चीफ अजय द्विवेदी।

Related posts

Leave a Comment