शांति भंग की आशंका में महिला समेत तीन अन्य और लोगों पर हुई कार्यवाही भेजा जेल

शांति भंग की आशंका में महिला समेत तीन अन्य और लोगों पर हुई कार्यवाही भेजा जेल

 

क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

 

गोंडा इटियाथोक शांति भंग की आशंका में महिला समेत तीन अन्य और लोगों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर कारवाही करते हुए न्यायालय के लिए रुखसत किया है मिली जानकारी के अनुसार दिनांक

31. 5.2022 को थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्वास कुमार चतुर्वेदी उपनिरीक्षक रजनीश द्विवेदी उप निरीक्षक रवि प्रकाश यादव आरक्षी अवनीश कुमार आरक्षी सत्यव्रत यादव आरक्षी संजीव वर्मा व महिला आरक्षी निशा शुक्ला की गठित टीम ने आरती पत्नी सतीश निवासी रैगांव उपरोक्त थाना वाह रफीक पुत्र अलादीन निवासी सोना पार हिमांशु मिश्रा पुत्र हरीश चंद्र मिश्रा निवासी बीरमापुर सतीश पुत्र राम गणेश निवासी रे गांव उपरोक्त थाना को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जेल के लिए रवाना किया है इसी तरह वांछित अभियुक्तों से लेकर शांति भंग करने वालों पर पुलिस की कारवाही निरंतर जारी है

Related posts

Leave a Comment