लखीमपुर खीरी मैलानी

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

लखीमपुर खीरी मैलानी

 

पी डब्लू डी के अधिकारियों की टीम व राजस्व विभाग कर्मचारियों द्वारा जमीन की पैमाइश करके की गयी निशान देही

 

 

 

मैलानी लखीमपुर खीरी

 

 

आज दिनांक 30/05/22को परगना कुकरा तहसील गोला के अंतर्गत आने कस्बा मैलानी मे पी डब्लू की टीम व राजस्व की टीम तथा मैलानी पुलिस कर्मियों की मौजूदगी मे मैलानी तथा ककराही रोड गाटा सं 1016/रकवा 0,065हेक्टेयर व गाटा सं 1627/0,028 तथा गाटा सं 1628/0,30 तथा गाटा सं 1629/0,162हेक्टेयर पैमाइश करके निशान देही कर दी गयी है पी डब्लू डी के अधिकारी वी के चन्द्रा ने बताया कि मैलानी निवासी विजय सिह द्वारा आई के तहत शासन से मांगी गई थी इस सम्बन्ध मे उप जिला अधिकारी गोला सम्बंधित जानकारी लेकर उच्चाधिकारियों के आदेश पर यह पैमाइश की गयी तथा इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है पैमाइस के दौरान राजस्व निरिक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव स्थानीय लेखपाल देवेन्द्र कुमार सहित तमाम स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे

 

वाइट = विजय चन्द्रा पी डब्लू डी अधिकारी ।

Related posts

Leave a Comment