*बिजली सप्लाई लगभग 5 दिन से बंद है शिकायत करने पर वहां के अधिकारियों लगा देते हैं*
_रिपोर्टर विवेक मिश्रा_
*गोंडा*
मामला यह है की मेहरून विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैरियर पुरवा मजरा चप्पल पुरवा में बिजली संबंधित को लेकर के कुछ समस्या सामने आई है
जैसे कि हाल में बता दे आपको 5 दिन से बंद पड़ा बिजली लोक परेशान नजर आ रहे गर्मी अध्यक्षा होने के वजह से फिर भी वहां के अधिकारियों मौके पर फर्जी रिपोर्ट लगा कर के दिखा देते हैं
कि सप्लाई
नहीं है
जबकि मौके पर यहां देखा गया तो सप्लाई ही नहीं सही पूरा का पूरा मामला यह है
कि वहां के अधिकारियों इस लाइन को जोड़ने से कतरा रहे हैं
और तब प्राइवेट लाइनमैन को कहा गया तो वह बोला तो वह बोला कि हमें शटडाउन नहीं मिलेगी हम खंभे पर नहीं कर सकते हैं
जब तक सीट डाउन नहीं मिलते है
तब तक मैं नहीं जोड़ सकता और तब संविदा कर्मचारी अधिकारियों को बुलाया जाता है
तो तो वह यहां से देख करके जाते हैं
और वहां विद्युत उपकेंद्र मेहनौन पर बता देते हैं
कि सप्लाई सही है