, *ब्रेकिंग न्यूज*
जनपद बहराइच के थाना मटेरा के अंतर्गत मटेरा चौराहे पर व मटेरा बाजार नानपारा सेव जंग बहादुर की अगुवाई में अतिक्रमण कार्यों पर चला प्रशासन का चाबुक आपको बताते चलें कि मटेरा थाना अध्यक्ष राम दवन मौर्या पुलिस कर्मियों के साथ मटेरा चौराहा के हाईवे के पटरियों पर अतिक्रमण करे हुए दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया है और अपने पुलिस फोर्स के साथ मटेरा बाजार और मटेरा चौराहे पर पैदल चलकर स्वयं थाना अध्यक्ष मटेरा ने सभी को रोड के पटरियो से दुकान हटाने का निर्देश भी दिया है।
*संवाददाता उमेश कुमार की रिपोर्ट*