*योग महोत्सव का हुआ आयोजन मंडलाआयुक्त, डीआईजी, एसपी, डीएम, सीडीओ, व कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया*

*योग महोत्सव का हुआ आयोजन मंडलाआयुक्त, डीआईजी, एसपी, डीएम, सीडीओ, व कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया*

*छोटे बच्चों ने योग का प्रतिभाग किया मंडलायुक्त ने बच्चों को गोल्ड मेडल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

स्थान गोंडा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आज योग महोत्सव का हुआ आयोजन जिले भर के अधिकारी गण कर्मचारी ने किया योगा इस मौके पर देवीपाटन मंडल के मंडल आयुक्त एमपी अग्रवाल, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, डीएम डॉ उज्जवल कुमार, एसपी संतोष कुमार मिश्रा, सीडीओ गौरव कुमार, सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम, अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी योगाभ्यास किया 21 जून को राष्ट्रीय योगा दिवस को लेकर की जा रही तैयारियां पुलिस लाइन सभी थाना के थाना अध्यक्ष सर्किल के सीओ महिला सिपाही योगाभ्यास में लिया भाग किया योग योगाभ्यास की तैयारियां सभी प्रकार के प्राणायाम योगाभ्यास के बाद समापन के समय मंच से संबोधित करते हुए मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया कि आप आधे घंटे बैठे प्रतिदिन सुबह योगा करें योगा करने के लिए आप योगा ना कर पावे तब भी आधा घंटा बैठे संकल्प लें हमको योगा करना आपका तन आपका शरीर को आपकी बॉडी को आपकी माइंड को अच्छी चीज है आसपास का माहौल बन जाता है कि आप अच्छा कर्म करना शुरू कर दी है इन सभी लोगों ने अच्छा योगा किया विश्वसनीय की बातें की इन बच्चों ने अच्छा योगा किया जिंदगी भर की हो गया योगा कर फोन ना कर पाऊं मगर फिट रहेंगे ।नन्हे-मुन्ने बच्चों ने योगाभ्यास करते हुए अपना कला का प्रदर्शन किया मंडला आयुक्त ने बच्चों को सर्टिफिकेट मेडल देकर सम्मानित किया

मीडिया से बात करते हुआ सुधांशु द्विवेदी ने बताया आयुष विभाग में योग प्रशिक्षण हूं आज योग महोत्सव का आयोजन किया गया 21 मई को सभी को योगाभ्यास अधिकारी कर्मचारियों को कराया गया आज से 1 माह 21 जून को राष्ट्रीय योग दिवस है जिसको लेकर आज ही तैयारियां की जा रही हैं अधिकारियों कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास कराया गया निरोग रहने की सीख दी गई छोटे बच्चों का बाल योगी का वशिष्ठ योगाभ्यास कराया गया योग के माध्यम से बच्चों ने अपना करतब दिखाया 3 बच्चों ने योगाभ्यास में विश्व रिकॉर्ड बनाया है जिसको लेकर मंडलायुक्त ने बच्चों को सर्टिफिकेट गोल्ड मेडल प्रदान किया जिन बच्चों ने यहां योगाभ्यास किया सभी को सम्मानित किया गया सभी आसन प्राणायाम कराया गया नियमित अभ्यास करें अपनी प्रत्येक दिन दिनचर्या में शामिल करें मानसिक शारीरिक रूप से अपने को स्वस्थ रख सकते हैं जिससे निरोग रहे स्वस्थ रहे ।

विजुअल

मंडला आयुक्त एमपी अग्रवाल की बाइट

योग शिक्षक सुधांशु द्विवेदी की बाइट

Related posts

Leave a Comment