लखीमपुर खीरी, चौकी क्षेत्र महेवागंज के ग्राम बनवारीपुर में बीडीसी प्रतिनिध कर रहा दबंगई, 20 साल से बह रही नाली को जबरन पाटने का कर रहा प्रयास ,अब्दुल हफीज ने बताया कि उनके घर का पानी 20 साल से बनी नाली में बह रहा है,उसमे कोई विवाद नही था,किन्तु चुनावी रंजिश के चलते बी डी सी प्रतिनिधि वसीम उस नाली को जबरदस्ती पाट कर बन्द कर देना चाहते है,मना करने पर गन्दी गन्दी गालियां देते है और जान से मार डालने की धमकी देते है,जिसकी शिकायत भुक्तभोगी चौकी पर कई बार कर चुका है किंतु चौकी प्रभाई ने कोई प्रभावी कार्यवाही नही की और वादी पर ही 151 के तहत कार्याही कर दी,वसीम दबंग प्रवत्ति का ब्यक्ति है कई तरह के अनैतिक कार्यो में लिप्त रहता है गत दिवस अब्दुल हफीज के घर मे घुश कर औरतों से मारपीट और बदतमीजी की जिसकी शिकायत भी भुक्तभोगी ने चौकी महेवा गंज पर की है,अगर पुलिश द्वारा प्रभावी कार्यवाही नही की गई तो कभी भी बनवारीपुर में नाली के विवाद को लेकर अप्रिय घटना घट सकती है,जब कि बताया जाता है वसीम से उस नाली और वहा की किसी भी जगह से कोई मतलब नही है फिर भी वह अपनी दबंगई से बाज नही आ रहा है।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...